कनाडा में PM ट्रूडो की कैबिनेट में पहली हिंदू मंत्री बनी अनिता आनंद

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 02:07 PM (IST)

ओटावाः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बुधवार को बनाई नई कैबिनेट के लिए चुने गए सात नए चेहरों में भारतीय मूल की अनीता इंदिरा आनंद को भी शामिल किया गया है। कैबिनेट में जगह पाने वाली अनीता पहली हिंदू है हालांकि, वो अकेली भारतीय नहीं है जिन्हें ट्रूडो के कैबिनेट में शामिल किया गया है। अनीता को सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

 

बता दें कि इससे पहले वह कनाडाई म्यूजियम ऑफ हिंदू सिविलाइजेशन की अध्यक्ष भी रही है। अनीता पहली हिंदू है जिन्हें कनाडा सरकार की कैबिनेट में शामिल किया गया है। टोरंटो विश्वविद्यालय में लॉ की प्रोफेसर, आनंद का जन्म नोवा स्कोटिया प्रांत के केंटविले शहर में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं। उनकी दिवंगत मां सरोज राम पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से है और उनके पिता एसवी आनंद तमिलियन हैं।

 

आनंद चार बच्चों की मां भी हैं। वह ओकविले क्षेत्र में इंडो-कैनेडियन समुदाय से भी निकटता से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने एयर इंडिया फ़्लाइट 182 के आतंकवादी बम विस्फोट की जांच के लिए जांच आयोग में शोध भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News