नहर में डूबने से 13 मवेशियों की मौत,जेसीबी की मद्द से बाहर निकाले गये शव

Wednesday, Jul 18, 2018 - 07:03 PM (IST)

कठुआ : शहर से सटे कूका चक क्षेत्र में गत मंगलवार देर शाम को कठुआ कनाल में डूबने से गुज्जर समुदाय के 13 मवेशियों (भैंसों) की मौत हो गई। हालांकि मवेशियों को नहर में डूबता देख उन्होंने शोर मचाया और खुद भी उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दस के करीब मवेशियों को बचा भी लिया गया लेकिन 13 मवेशियों ने पानी की गहराई और तेज बहाव के चलते बीच में ही दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी उन्होंने पशु पालन विभाग को दी। पशु पालन विभाग की टीम ने बुधवार सुबह से लेकर शाम तक गुज्जर समुदाय के सहयोग से मवेशियों को पहले जे.सी.बी., ट्रैक्टर आदि की मदद से बाहर निकाला और उनका पोस्टमार्टम किया।

 

गुज्जर शेर अली ने बताया कि गर्मी के मौसम के चलते मवेशी नहर में पानी पी रहे थे कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। जिस स्थान पर मवेशी पानी पी और नहर में जा रहे थे वहां गहराई भी है। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि उन्हें इससे लाखों का नुकसान हुआ है और सरकार उन्हें राहत दे। वहीं, पशु पालन विभाग के जिला अधिकारी डॉ सुरजीत कुमार ने बताया कि डाक्टरों की टीम को विशेष तौर पर तैनात किया गया था जिन्होंने पूरा दिन लगाकर पोस्टमार्टम किया है। मवेशियों की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा। 

Monika Jamwal

Advertising