अनिल माधव दवे ने 5 साल पहले लिख दी थी अपनी अंतिम इच्छा

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने मृत्यु से पांच साल पहले ही अपनी वसीयत में अपना अंतिम संस्कार होशंगाबाद जिले के बान्द्राभान में नर्मदा नदी के तट पर करने तथा उनकी स्मृति में वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण किए जाने की इच्छा व्यक्त की थी। 

PunjabKesari

2012 को ही लिख दी थी अंतिम इच्छा 
दवे ने 23 जुलाई 2012 को ही अपनी अंतिम इच्छा लिखकर रख दी थी। उन्होंने लिखा था कि संभव हो तो उनका अंतिम संस्कार बांद्राभान में नदी महोत्सव वाले स्थान पर किया जाये। उन्होंने यह भी लिखा कि उनका अंतिम संस्कार केवल वैदिक रीति से किया जाए तथा कोई भी आडम्बर या दिखावा नहीं हो।

मेरी स्मृति में वृक्षों को बोयें और उन्हें संरक्षित करें
उन्होंने लिखा था कि मेरी स्मृति में कोई स्मारक, प्रतियोगिता, पुरस्कार, प्रतिमा स्थापन इत्यादि ना हों। मेरी स्मृति में यदि कोई कुछ करना चाहते हों तो वे अगर वृक्षों को बोयें और उन्हें संरक्षित करके बड़ा करेंगे तो मुझे बड़ा आनंद होगा। वैसे ही नदियों एवं जलाश्यों के संरक्षण में भी अधिकतम प्रयत्न किए जा सकते हैं। दवे ने यह भी लिखा कि वृक्षारोपण तथा नदी एवं जलाशयों के संरक्षण के काम में उनके नाम के प्रयोग से बचा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News