टैक्सी चालकों का फूटा गुस्सा, सीआरपीएफ तैनात

Monday, May 02, 2016 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: टैक्सी चालकों के खिलाफ केएनसीआर-दिल्ली में डीजल टैक्सियों पर बैन लग चुका है। इसी बैन के खिलाफ सोमवार को टैक्सी चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। टैक्सी चालकों ने धौला कुआं के पास दिल्ली-गुड़गांव रोड जाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 15 स दर्ज करते हुए 8 टैक्सियांं कब्जे में ले लीं।
 
एक जगह जाम खुलवाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों को भेजा गया। प्रदर्शनकारी टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी छिन गई है आैर वे परिवार को कैसे पालेंगे। आपको बता दें कि केवल दिल्ली में ही 60 हजार टैक्सियों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें से 21 हजार एेसी हैं जोकि डीजल से चलती हैं, अब ये गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर नहीं दौड़ पाएंगी।
 
बढ़ाया गया था वक्त
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 31 मार्च तक पेट्रोल और डीजल टैक्सियों को सीएनजी में कन्वर्ट करने की सीमा तय की थी। यह तारीख बाद में 30 अप्रैल तक कर दी गई। कोर्ट ने टैक्सी मालिकों को कहा था कि आपको काफी समय दिया जा चुका है, अब तक आपको इसके विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए था।
 
Advertising