गुस्से में भाभी ने उठाया खौफनाक कदम, देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रेम-प्रसंग में धोखा देना एक युवक को महंगा पड़ गया है। मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के मलखानपुर का है, जहां एक भाभी ने अपनी बहन को प्यार में धोखा देने से गुस्सा होकर अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया और मौके से फरार हो गई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन साल से था प्रेम-प्रसंग

जानकारी के अनुसार, मलखानपुर निवासी राम आसरे के बेटे उमेश कुमार का अपनी भाभी की बहन के साथ पिछले करीब तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने तक का फैसला कर लिया था, और इस रिश्ते की जानकारी परिवार वालों को भी थी। उमेश के दूसरे भाई उदय कुमार की शादी कहली गांव की रहने वाली मंजू से करीब चार साल पहले हुई थी, और मंजू ही आरोपी भाभी है।

युवक ने शादी से किया इनकार

सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन करीब तीन महीने पहले उमेश ने अचानक प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया। उसने घर वालों को बताया कि वह किसी और से प्यार करता है और उसी से शादी करना चाहता है। देवर के इस फैसले से गुस्साई भाभी ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। दूसरी ओर, प्यार में मिले धोखे से युवती (भाभी की बहन) गहरे डिप्रेशन में चली गई और उसने आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली।

रात में कमरे में घुसकर किया हमला

अपनी छोटी बहन को प्यार में मिले धोखे का बदला लेने के लिए गुस्साई भाभी ने एक खौफनाक योजना बनाई। 16 अक्टूबर की रात, जब देवर उमेश अपने कमरे में सो रहा था, तब करीब 2 बजे भाभी मंजू उसके कमरे में पहुंची। इसके बाद, उसने देवर के प्राइवेट पार्ट पर करीब चार बार वार कर उसे काट डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाभी मौके से फरार हो गई। दर्द से कराह रहे युवक की आवाज़ सुनकर परिजन तुरंत उसके कमरे में पहुंचे और उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए। बाद में उसे एसआरएन के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, करीब डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद उमेश की जान बचाई जा सकी। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी भाभी की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News