4000 CAPF जवानों ने डोनेट किया प्लाज्मा, स्वास्थ्य मंत्री बोले- आप फरिश्ते हो

Monday, Jul 06, 2020 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस (Covid-19) की महामारी के दौरान प्लाज्मा दान करने वाले अर्द्धसैनिक बल के जवानों की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि कोरोना संक्रमण को मात देकर दूसरों की जान बचा रहे सरहद के रखवालों को कोटि-कोटि प्रणाम। डॉ हर्षवर्धन मीडिया में इस संबंध में आई खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि अर्धसैनिक बल के जवान बने फरिश्ता।

कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवानों द्वारा प्लाज्मा दान करना निश्चित रूप से बाकी कोरोना संक्रमण मुक्त व्यक्तियों(कोरोना सर्ववाइवर) को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करेगा। उल्लेखनीय है कि CAPF के 4,000 जवानों ने कोरोना की जंग में योगदान देते हुए प्लाज्मा दान किया। ये वो जवान हैं, जो पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण मुक्त होने के बाद निर्धारित अवधि को पूरा करके इन्होंने प्लाज्मा दान किया ताकि वे अन्य संक्रमित व्यक्तियों की जान बचा सके।

Seema Sharma

Advertising