मांगे मनवाने को जारी है आंगनवाड़ी वर्करों का संघर्ष, बच्चों के साथ मिलकर दिया धरना

Saturday, Jun 09, 2018 - 06:54 PM (IST)

कठुआ : नियमित किए जाने एवं वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी वर्करों का धरना जारी है। शनिवार को भी वर्करों ने ड्रीम लैंड पार्क परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। वर्करों के साथ उनके बच्चे भी पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से धरने में शामिल होकर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। यूनियन की ज्योति देवी, सुमन कुमारी आदि ने कहा कि सरकार को उन्हें नियमित करने के साथ साथ उनकी वेतन बढ़ोतरी को लेकर प्रयास करने होंगे। सरकार उनसे सिर्फ आंगनबाड़ी वर्कर का ही काम नहीं लेती बल्कि विभिन्न सरकार की योजनाओं को अमल में लाने के लिए भी सेवाएं लेती है।

 

चुनाव आयोग तक का काम सरकार करवाती है लेकिन जब उनके हक की बारी आती है तो उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सरकार नारा दे रही है जबकि सडक़ों पर अपने हितों को लेकर उतरी बहू बेटियों की सुनने तक को कोई तैयार नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर काफी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर शामिल रहीं। 
-----

Monika Jamwal

Advertising