सरकार ने नहीं सुनी, गवर्नर साहब आप तो सुनो : आंगनवाड़ी वर्करों की अपील

Sunday, Jul 15, 2018 - 01:12 PM (IST)

कठुआ : अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरी अंागनवाड़ी वर्करों का धरना 162वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने अपने बच्चों को साथ लेकर ड्रीम लैंड पार्क में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर युनियन की रेणुका जसरोटिया, भारती, कुसुम कुमारी, विमला देवी, ज्योति संब्याल, रेणुका गुप्ता, जीवन ज्योति आदि ने कहा कि 162 दिनों से धरने पर बच्चों को लेकर बैठ प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन किसी ने हालत नहीं पूछी है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि आज तक बेटियों की आवाज को अनसुना किया गया है। 


उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में जाने वाले बच्चों की भी किसी ने सुध नहीं ली है। कई गरीब बच्चे आंगनवााड़ी कें्रदों की इस न्युट्रिशन पर निर्भर थे लेकिन उनको भी अब कुछ नहीं मिल रहा है। कुल मिलाकर पूरे प्रोजेक्ट की धज्जियां उड़ रही हैं लेकिन किसी को परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब राज्यपाल से उम्मीद है कि वह तुरंत इस मामले का संज्ञान लें और उचित कार्रवाई करें ताकि हमारी मांगों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी वेतन बढ़ौतरी व स्थाई करने की मंाग को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा। 

Monika Jamwal

Advertising