आंध्र प्रदेश में होगा सबसे बड़ा विदेशी निवेश, लोगों को मिलेगा रोजगार

Sunday, Jan 06, 2019 - 10:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आंध्र प्रदेश एक बार फिर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में नंबर एक पर रहा। आंध्र को करीब 3.5 बिलियन डॉलर यानी कि लगभग 24,500 करोड़ का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है। इंडोनेशिया पल्प, पेपर गैंट एशिया पल्प और पेपर ग्रुप ने बताया कि आंध्र के प्रक्सम जिले के रामयापत्तनम के तटीय क्षेत्र में स्थित भारत की सबसे बड़ी पेपर मिल है। जिसकी उत्पादन क्षमता 5 मिलियन टन्स प्रति वर्ष है।

कंपनी ने बताया कि प्रक्सम में लगने वाले पेपर मिल के लिए 2500 एकड़ की जमीन तलाश ली गई है। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें उत्पादों की पैकेजिंग का काम होगा। सूत्रों के मुताबिक, इसमें प्रिटिंग और छपाई का काम भी होगा।

आंध्र प्रदेश के इकॉनोमिक विकास बोर्ड के सीईओ कृष्णा किशोर ने बताया, “मैं समझता हूं, 3.5 बिलियन का विदेशी निवेश भारत में अब तक का एक साइट से किया गया सबसे बड़ा निवेश है। इससे करीब 4000 लोगों को सीधे-सीधे रोजगार मिलेगा और 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इससे 50 हजार पल्प किसानों को फायदा पहुंचेगा।

Yaspal

Advertising