जब पार्लियामेंट में साड़ी पहनकर पहुंचा सांसद, देखकर सब रह गए हैरान

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में हो रहे हंगामें के बीच आज फिर एक नया तमाशा देखने को मिला। जहां टीडीपी के सांसद शिवाप्रसाद विरोध जताने के लिए गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और साड़ी पहनकर संसद में विरोध करते दिखाई दिए। 

 नए-एन अवतार दिखाई देते हैं सांसद
आपको बतां दे कि इससे पहले शिवाप्रसाद संसद में मछुआरे का वेश बनाकर पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने कहा था, वो पीएम मोदी को अपने जाल में पकडऩा चाहते हैं क्योंकि वो देश में नहीं रहते केवल विदेश घूमते रहते हैं। इनदिनों संसद परिसर में शिवा सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और रोज अपने नए-एन अवतार से लोगों का ध्याज अपनी तरप खींचते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News