कोरोना को हराने में आंध्र प्रदेश नंबर 1: रिकवरी दर 95 फीसदी के करीब

Wednesday, Oct 21, 2020 - 05:41 PM (IST)

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,503 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7.90 लाख के करीब पहुंच गयी जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,89,553 हो गयी है। इस दौरान 28 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6,481 हो गयी है। 



आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान 5,144 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,49,676 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 94.94 फीसदी पहुंच गयी जो सोमवार को 94.71 प्रतिशत थी। कोरोना को हराने में आंध्र देश में नंबर बन हो गया है। 

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले 1,669 और घटकर 33,396 रह गये। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है। सक्रिय मामलों के मामले में आंध्र तमिलनाडु के बाद पांचवें स्थान पर है।
 

Anil dev

Advertising