G-7 समिट...और जब मोदी से खुद मिलने आए बाइडेन, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Monday, Jun 27, 2022 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी में हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को G-7 समिट में हिस्सा लिया। समिट शुरू होने से पहले सदस्य देशों के साथ मेहमान देशों के वैश्विक नेताओं का फोटो सेशन हुआ। इस फोटो सेशन के बाद नेताओं ने एक-दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पीएम मोदी कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन खुद चलकर मोदी के पास पहुंचते हैं और उनसे मुलाकात करते हैं। एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


इससे पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, जहां दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेता यूक्रेन पर रूसी आक्रमण, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबला सहित विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। शोल्ज ने दक्षिणी जर्मनी में शिखर सम्मेलन के सुरम्य आयोजन स्थल श्लॉस इलमाउ पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।

 

Yaspal

Advertising