एपल कंपनी को सेब समझ बैठी पाकिस्तानी एंकर, ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक

Friday, Jul 05, 2019 - 11:36 PM (IST)

इस्लामाबादः पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर टीवी एंकर ट्विटर के निशाने पर आ गई। उसकी बेवकूफी जैसी हरकतों के लिए ट्रोलर्स उसे ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने शो के दौरान ऐसी हरकत कर दी, जिसे जानकर आप या तो हंस पड़ेंगे या फिर अपना माथा पकड़ लेंगे। हुआ यूं कि एक न्यूज प्रोग्राम के दौरान दिग्गज टेक कंपनी एप्पल का नाम लिया गया और एंकर ने इसे ‘फल’ समझ लिया।

पाकिस्तान की एक पत्रकार नायला इनायत ने इसी कार्यक्रम की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर की है। इसमें एक न्यूज कार्यक्रम के दौरान एक पैनलिस्ट ने कहा, “अकेले एप्पल का व्यापार पाकिस्तान के पूरे सालाना बजट से ज्यादा है। प्रोग्राम को होस्ट कर रही न्यूज एंकर ने टेक की इस कंपनी को फल समझ लिया। उसने इसे फलों का व्यापार समझते हुए कहा कि ‘हां सर’ मैंने सुना है कि सेब क कई किस्में होती हैं और इसका व्यापार बड़े पैमाने पर होता है। साथ बैठे पैनलिस्ट ने इस पर एंकर को टोकते हुए कहा, “मैं एप्पल कंपनी के बारे में बात कर रहा हूं, फल की नहीं।‘

नायला ने इस कार्यक्रम के वीडियो पर शेयर किया। फिर क्या था यूजर्स ने भी इसे हाथों हाथ लिया और जमकर मजाक उड़ाया। खुद नायला ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “एप्पल का बिजनेस और एप्पल के प्रकार” पाकिस्तान में कुछ रेग्यूलर टीवी शो...

ट्विटर पर कुछ यूं उड़ा मजाक
 

 

Yaspal

Advertising