जानें, गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त

Thursday, Sep 12, 2019 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का पर्व मनाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा होती है और अनंत चर्तुदशी के दिन बप्‍पा को गाजे-बाजे के साथ विसर्जित किया जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति 14 वर्ष तक इस व्रत को करता है, उसे मरणोपरांत विष्णु लोक प्राप्त होता है। गणपति बप्‍पा को 10 दिन तक अपने घर में रखा जाता है। फिर अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन कर दिया जाता है। ये पर्व न केवल धार्मिक और सांस्‍कृतिक महत्‍व रखता है बल्‍कि राष्‍ट्रीय एकता का भी प्रतीक है। 

अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त:
पूजा मुहूर्त:
सुबह 06:13 से लेकर दोपहर 31:17 तक
शुभ मुहूर्त की अवधि : 25 घंटे 32 मिनट

गणेश जी को विदा करने से पहले करें ये काम- लोक मान्यता है कि बप्पा को अपने किसी खास रिश्तेदार, मित्र या अजीज की तरह विदा किया जाता है। लकड़ी का पटरा लेकर उसे गंगाजल और गौमूत्र से साफ करें। फिर उस पर स्‍वास्तिक का चिन्ह बनाकर अक्षत चढ़ाएं। अब पीला, गुलाबी या लाल रंग का कपड़ा बिछा कर गुलाब की पंखुड़‍ियां सजाएं। पटरे के चारों किनारों पर एक-एक सुपारी सजाएं। अब गणपति जी को इस पटरे पर विराजित करें। गणेश जी का विसर्जन करने से पहले मोदक का भोग लगाएं। आरती करने के बाद जाने-अनजाने में हुई भूल के लिए क्षमा मांगें। अब एक रुमाल में चावल, गेहूं, पंच मेवा और कुछ सिक्‍के डालें, फिर उसकी पोटली बनाकर बांध दें। विसर्जन के साथ ही इस पोटली को भी विसर्जित कर दें।

गणेश विसर्जन की तिथि और शुभ मुहूर्त 
चतुर्दशी तिथि:
12 सितंबर 2019

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 12 सितंबर 2019 को सुबह 05:06 से 

चतुर्दशी तिथि समाप्‍त: 13 सितंबर को सुबह 07:35 तक

गणेश विसर्जन के लिए चौघड़‍िया मुहूर्त 
सुबह का मुहूर्त (शुभ):
12 सितंबर 2019 को सुबह 06:08 से सुबह 07:40 मिनट तक

सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 10:45 मिनट से दोपहर 03:22 मिनट तक 

दोपहर का मुहूर्त (शुभ):  शाम 04:54 मिनट से शाम 06:27 मिनट तक

शाम का मुहूर्त (अमृत, चर): शाम 06:27 मिनट से रात 09:22 मिनट तक

रात का मुहूर्त (लाभ): 13 सितंबर 2019 को रात 12:18 मिनट से रात 01:45 मिनट तक

Niyati Bhandari

Advertising