'पकौड़ा पॉलिटिक्‍स' में कूदी आनंदीबेन, कहा- पकौड़ा बनाना भी एक हुनर

Sunday, Feb 11, 2018 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश भर में पकौड़े को लेकर चल रही बहस के बीच मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कूद गई हैं। उन्होंने कहा कि पकौड़ा बनाना भी कौशल विकास का एक हुनर है, इसमें शुरू के दो साल में भले ही कम सफलता मिले किंतु तीसरे साल वह व्यक्ति रेस्टोरेंट और आगे जाकर होटल का मालिक बन सकता है। 

कोई काम छोटा नहीं
छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड मुख्यालय पर गोंड महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची आनंदीबेन ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं हो सकती। जरूरी है कि बेरोजगारों के कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा नहीं है। छोटे-छोटे काम करके ही देश के अनेक उद्योगपति विदेश तक पहुंच गये हैं, चाहे अंबानी हों या अडानी। 

पीएम के बयान पर हुआ था हंगामा
बता दें कि पीएम मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि क्या अगर कोई शख्स हर रोज पकौड़ा बेच कर 200 रुपये कमाता है तो उसे रोजगार माना नहीं जाएगा। उनके इस बयान की विपक्ष ने खूब अलोचना की। पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर पकौड़ा बेचना रोजगार है तो भीख मांगने को क्या माना जाए।

Advertising