आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, क्रिकेटर सरफराज खान के पिता को गिफ्ट की महिंद्रा थार

Sunday, Mar 24, 2024 - 10:35 AM (IST)

ऑटो डेस्क. महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वालों को तोहफे में कारें देते रहते हैं। सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ गुजरात के राजकोट से टेस्ट डेब्यू किया था। मैच में सरफराज ने अर्धशतक बनाकर काफी सुर्खियां बटोरीं थी और अनिल कुंबले ने उन्हें टेस्ट कैप दी तो पिता नौशाद भावुक हो गए थे। उस दौरान आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर कर कहा था कि वह सरफराज के पिता नौशाद खान को एक महिंद्रा थार गिफ्ट करेंगे। अब आनंद महिंद्रा ने क्रिकेटर के पिता को थार गिफ्ट कर दी है। थार की डिलीवरी लेते हुए नौशाद खान की तस्वीरें भी सामने आईं है, जिसमें वह अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं।


इस आईपीएल में सरफराज अनसोल्ड रहे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के जरिए आईपीएल में एंट्री करने वाले सरफराज 2015 से 2018 तक आरसीबी का हिस्सा रहे। उन्होंने 2019 से 2021 तक पंजाब किंग्स के लिए खेला और 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि इस IPL में वो खेलते नजर नहीं आ रहे हैं।


पावरट्रेन और कीमत

महिंद्रा थार में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 2.2-लीटर डीजल और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं इस एसयूवी की कीमत 11.25 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये के बीच है।

फीचर्स

इस गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले क्रूज़ कंट्रोल, मैनुअल एसी, एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Parminder Kaur

Advertising