मानदेय बढ़ाने पर केंद्र सरकार से संतुष्ट, राज्य से नाराज आंगनवाड़ी वर्करें

Saturday, Sep 15, 2018 - 06:13 PM (IST)

कठुआ : आंगनबाड़ी वर्करों ने मानदेय में बढ़ोतरी होने पर केंद्र सरकार की सराहना की है और रियासत सरकार की अनदेखी की आलोचना की है। शनिवार को शहर के शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित बैठक के दौरान नारेबाजी करते हुए वर्करों ने अपनी आवाज बुलंद की। आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की रेणुका जयरोटिया ने कहा कि वे पिछले छह माह से संघर्ष कर रहे थे। इसी के चलते वे केंद्र के आभारी भी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्करों के कार्य को सराहते हुए उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है लेकिन राज्य सरकार ने उनके साथ सीधे तौर पर बेमानी की है। केंद्र  ने पंद्रह सौ रुपये की बढ़ोतरी की है लेकिन यह भी उचित नहीं है लेकिन फिर भी सरकार  ने अपने स्तर पर उनकी सुनी है।

उन्होंने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि राज्य के पूर्व गवर्नर एन.एन. वोहरा ने  उन्हेें मात्र पांच सौ रुपये बढ़ाया है जिसके लिए वे संतुष्ट नहीं है। उन्हें रियासती सरकार से उम्मीदें थे लेकिन राज्य प्रशासन पूरी तरह से उनकी सुनने में नाकाम रहा है। अब उन्हें रियासत के नए राज्यपाल से उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से अन्य राज्यों मेें दस हजार या फिर उससे अधिक मानदेय वर्करों को मिलता है इसी तरह से मानदेय रियासत में भ्भी वर्करों को दिया जाए। उन्होंने ऊधमपुर में निलंबित की गई वर्करों को फिर से बहाल करने की मांग भी की। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising