आंगनबाड़ी वर्करों ने साथियों से किया एकजुटता का आह्वान, जारी रखा धरना

Thursday, Jul 19, 2018 - 07:13 PM (IST)

कठुआ : आंगनबाड़ी वर्करों का अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है। वीरवार को भी वर्करों ने ड्रीम लैंड पार्क परिसर में धरना दिया। धरने के दौरान वर्करों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अपना हक मांगा और तमाम वर्करों से एकजुटता का आह्वान किया। आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की रेनुका, ज्योति कुमारी, बरनोटी ब्लाक की भ्भारती ने कहा कि कितने शर्म की बता है कि बेटियों, महिलाओं को यहां अपने हकों के लिए लगातार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जबकि सरकार उनकी बात को सुनने तक को राजी नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि ने सिर्फ आंगनबाड़ी का कार्य ही नहीं करती बल्कि सरकार की कई योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने तक का कार्य करती हैं। परंतु शर्म की बात है कि सरकार उनकी अब जायज मांगों को लेकर कोई प्रयास नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि वे नियमित करने और  बकाया वेतन जारी करने की मांग कर रहे हैं जोकि जायज भी है और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वे भी संघर्ष से हटने वाले नहीं हैं। 

Monika Jamwal

Advertising