अफगान बम हमले के मृतकों में एक भारतीय भी शामिल: विदेश मंत्रालय

Tuesday, Jan 15, 2019 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। मंत्रालय ने आह्वान किया कि इस हमले के षड्यंत्रकारियों और उन्हें आश्रय देने वालों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।     

तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी 
काबुल में एक भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले विदेशी परिसर में बम फटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि सौ से अधिक घायल हुए थे। तालिबान ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारत कल काबुल में हुए भयावह आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है, इस हमले में एक भारतीय नागरिक तथा कई अन्य की जान चली गई।

मंत्रालय ने दोषियों को सजा देने का किया आह्वान
मंत्रालय ने कहा कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास भारतीय नागरिक के शव को स्वदेश वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस कायराना हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस जघन्य हमले के षड्यंत्रकारियों तथा उन्हें आश्रय देने वालों को जल्द से जल्द सजा देने का आह्वान करता है। 
 

vasudha

Advertising