घर में सो रहे बुजुर्ग की चाकू मारकर कर दी हत्या, गहने और नकदी गायब

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 11:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जयपुर इलाके में शनिवार सुबह अपने घर के भूतल पर सो रहे 63 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और उसके शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दया राम यादव मीठापुर स्थित अपने दो मंजिला मकान के भूतल पर अकेले सो रहे थे, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य प्रथम तल पर सो रहे थे। उनके छोटे बेटे सुनील यादव ने उन्हें खून से लथपथ देखा और परिवार के अन्य सदस्यों और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले परिवार के सदस्य उन्हें सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल ले जा चुके थे और वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि जब यादव ने लूटपाट का विरोध किया, तो उन्हें चाकू मार दिया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर के भूतल पर रखी तिजोरी से कुछ नकदी और जेवर गायब हैं।

पुलिस ने बताया कि यादव ओखला में एक कारखाने में पर्यवेक्षक थे। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हत्या और लूटपाट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News