वायरल हो रही है हनुमान के गुस्से वाली तस्वीर, PM मोदी ने भी की तारीफ

Wednesday, May 09, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली में आपको सड़क पर दौड़ती कारों के पिछले शीशे पर हनुमान जी की एक तस्वीर अक्सर देखने को मिलती होगी। इस तस्वीर में अक्सर प्रसन्न व सौम्य दिखने वाले हनुमान जी को क्रोधित मुद्रा में चित्रित किया गया है। चर्चा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस तस्वीर तथा इसको बनाने वाले चित्रकार की तारीफ कर चुके हैं। दिल्ली सहित तमाम शहरों में यद्यपि कई महीने से कार व स्कूटर स्टिकर के रूप में हनुमान जी की यह नई तस्वीर दिख रही है लेकिन इन दिनों अचानक में चर्चा में आने का प्रमुख कारण पीएम मोदी द्वारा कर्नाटक की एक चुनावी सभा में इसका जिक्र करते हुए इसके चित्रकार की तारीफ करना है।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक के रहने वाले करण आचार्य ने ये तस्वीर तीन साल पहले बनाई थी। इन दिनों कर्नाटक में चुनाव है तथा प्रधानमंत्री ने वायरल हो रही इस तस्वीर का जिक्र अपनी एक चुनावी सभा में करते हुए चित्रकार करण आचार्य की भी तारीफ कर दी। करण आचार्य को अपनी इस तस्वीर की प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ किये जाने की जानकारी तब मिली जब दोस्तों के उसे फोन आने शुरू हुए। करण ने एक बयान में कहा कि रविवार सुबह से ही दोस्तों के कॉल आ रहे हैं। उन्होंने ही मुझे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी हनुमान वाली तस्वीर की तारीफ की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है।

Seema Sharma

Advertising