AMU के एक और छात्र के आतंकवादी बनने की रिपोर्ट खारिज

Wednesday, Jan 10, 2018 - 05:28 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला निवासी अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (ए.एम.यू.) के एक और छात्र के आतंकवादी बनने की रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि वह युवक महाराष्ट्र में कार्यरत है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया मीडिया के एक वर्ग में आ रही बारामूला निवासी मुजमिल हुसैन के ए.एम.यू. से लापता होने की रिपोर्ट गलत है और उन रिपोट्र्स को खारिज किया जाता है। यह युवक महाराष्ट्र के नागपुर में अक्टूबर 2016 से खनिज उत्खनन निगम लिमिटेड (एम.ई.सी.एल.) में कार्यरत है।


कुपवाड़ा निवासी ए.एम.यू. के शोधार्थी मन्नान बशीर वानी के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने के कुछ ही दिन बाद मुजमिल के भी आतंकवादी संगठन के साथ हाथ मिलाने की रिपोर्ट आयी थीं। मन्नान के माता-पिता, बहन और परिजनों ने उससे घर लौटने की अपील की है। 

Advertising