पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद सैनिक को दी गई अंतिम विदाई

Thursday, Sep 21, 2017 - 04:47 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर के करन सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बुधवार को पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी की जिसमें 27 वर्षीय सैनिक राजेश खत्री देश के लिए शहीद हो गया। बादामी बाग छावनी में श्रद्धांजलि समारोह में सेना के अधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों ने खत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


सेना के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एस पी वैद, मंत्री चन्द्र प्रकाश गंगा, काबिना मंत्री अलताफ बुखारी और चिनार कापर्स के कमांडर ले जनरल जे एस संधु ने जवान खत्री को अंतिम विदाई दी। खत्री एलओसी के फारवर्ड पोस्ट पर तैनात था। उसे गोली लगी थी और उसे फौरन फस्र्ट ऐड देकर अस्पताल भेजा गया था पर उसने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।  जवान ने वर्ष 2011 में आर्मी ज्वाइन की थी। राजेश खत्री नेपाल के तोरायन गांव का रहने वाला था और अपने पीछे पत्नी, मां-बाप और एक भाई को छोड़ गया है। खत्री के शव को अंतिम संस्कार के लिए यूपी के वारानसी भेजा गया है। उसका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

Advertising