बडी ब्राहमणा इलाके में हथियारों का जखीरा बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:31 PM (IST)

सांबा (संजीव) : बडी ब्राहमणा इलाके में पुलिस तथा सीआरपीएफ की टीम ने हथियारों के जखीरे को बरामद किया है। यह काफी पुराना सामान है। माना जा रहा है कि इलाके में इसे छिपाकर रखा गया था।
जानकारी के अनुसार सयुक्त टीम की तरफ से कीडिया गांव मतें सर्च आपरेशन चलाया गया। आपरेशन के दौरान एक जगह पर छिपाकर रखा गया सामान बरामद हुआ। मौके से एक ग्रेनेड, १९१ राउंड तथा अन्य सामान बरामद हुआ। इस सामान की काफी बुराी हालत थी। जंग लगा हुआ था। जिससे माना गया कि इसे काफी समय पहले छिपाकर रखा गया था। बाद में इसे बाहर नहीं निकाला गया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा।