कुपवाड़ा के जंगल से सुरक्षाबलों को मिला है हथियारों का जखीरा

Tuesday, May 23, 2017 - 12:55 AM (IST)

श्रीनगर : कुपवाड़ा जिला के हंदवाडा इलाके के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए हैं। इसी क्षेत्र में रविवार रात आतंकियों के साथ कुछ देर के लिए मुठभेड़ भी हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने हंदवाड़ा के जंगलों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी थी।


मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने हलचल के बाद चेतावनी दी तो दूसरी तरफ से आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके चलते वे (आतंकी) वहां से भागने को मजबूर हो गए। अधिकारी ने बताया कि कुछ देर के लिए दोनों ओर से हुई गोलीबारी में लोग हताहत भी हुए हैं।


उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान मुठभेड़ के स्थान से जवानों ने 40 गोलियां, बैटरी चार्जिंग केबल के साथ एक पावर बैंक, सात शुष्क बैटरियां, एक कुल्हाड़ी, एक छड़ी बरामद की है। पुलिस ने मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertising