कश्मीर के हाजिन में गाय के शेड से मिला हथियारों का जखीरा

Monday, Dec 18, 2017 - 03:21 PM (IST)

श्रीनगर: पुलिस ने दावा किया है कि नार्थ कश्मीर के बांडीपोरा क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चंदरगीर क्षेत्र से रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को उन्होंने एक घर से हथियार बरामद किए। जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस, सेना की 13 आरआर और सीआरपीएफ की 45 बटालियन ने अब्दुल रहमान पर्रे पुत्र मोहम्मद अनवर पर्रे निवासी चंदरगीर के घर में गाय के शेड से असला बरामद किया। 


बरामद किए गए हथियारों में 5 ऐके 47 मैगजीन, एके 47 की 42 गोलियां, एक यूबीजीएल, यूबीजीएल के चार ग्रेनेड, जीनीएस 1, दो वायरलैस सेट और एक बैग शामिल है। गौरतलब है कि पिछले महीने इसी घर में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने छ आतंकियों को मार गिराया था। गाय के शेड में हथियार छुपाए गए थे और पुलिस का मानना है कि यह हथियार मारे गए आतंकियों के हैं।
 

Advertising