कुपवाड़ा मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में मिले हथियार, आतंकियों ने जीपीएस डाटा भी कर दिया था डिलीट

Saturday, Mar 24, 2018 - 12:31 PM (IST)

श्रीनगर: कुपवाड़ा के हलमतपोरा में सुरक्षाबलों ने जिन पांच आतंकियों को ढेर किया है उनसे भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि घुसपैंठ करने से पहले आतंकियों ने जो जीपीएस डाटा प्रयोग किया था वो भी मरने से पहले डिलीट कर दिया था। ऐसा पहली बार हुआ है कि आतंकियों ने डाटा डिलीट किया है। अब इस बात की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आतंकियों ने कहां से घुसपैंठ की थी। 

 


वहीं मुठभेड़ स्थल से जो हथियार बरामद किए गए हैं उनमें 5 एके 47 राइफल, एके की 25 मैगजीन,  807 गोलियां, एक 7.62 एमएम पिस्तौल, दो मैगजीन, 50 गोलियां, 9 एमएम की एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 43 गोलियां, 2 यूबीजीएल, 1 पिस्तौल साइलेंसर, 18 यूबीजीएल ग्रेनेड, 14 हथगोले, 1 टूटी चाकू, 1 वायर कटर, 3 गारमिन जीपीएस 72 एच, 3 पाकेट डायरी, 5 मैपशीट, 5 मैट्रिक्स शीट, 5 कंपास, 2 मोबाइल, 1 बैट्री, 2 मोबाइल चार्जर, 2 पेंसिल सेल चार्जर, 68 पेंसिल सेल, 6 पिटठू बैग, 5 थैले, 4 जोड़ी दस्ताने, 1 प्लास्टिक दस्ताना, 5 नी कैप, 6 एंकल कैप, 5 लाइटर, 1 टार्च, 2 चश्मे, कुछ ऊनी कपड़े, जूते और खाने की चीजें व दवाइयां शामिल हैं।
 

Punjab Kesari

Advertising