अगर इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस आ भी जाती हैं, तो भी धारा 370 बहाल नहीं होगी : शाह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 03:40 PM (IST)

धुले : अगर इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस भी आ जाती हैं तो भी धारा 370 बहाल नहीं होने वाली है... यह शब्द बुधवार को कहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने। साथ ही शाह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को यह याद रखना चाहिए कि अगर उनकी ‘चौथी पीढ़ी' भी आ जाए तो वह भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं। 

PunjabKesari

दिया ये बयान

शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले उमेला समूह के लोग महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से मिले और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। अरे राहुल बाबा (राहुल गांधी), आप तो क्या आपकी चार पीढ़ियां भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं।'' शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को कभी बहाल नहीं किया जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस आ भी जाती हैं तो भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा।'' 

PunjabKesari

एमवीए को बताया‘औरंगजेब फैन क्लब'

महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को ‘औरंगजेब फैन क्लब' करार देते हुए शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के आदर्शों पर चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘ये आघाडी केवल तुष्टिकरण करना चाहती है और उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए बाला साहब ठाकरे जी के सिद्धांत को भूल कर बैठे हैं। उद्धव बाबू, आप उन लोगों के साथ बैठे हो जिन्होंने... औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध किया, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, तीन तलाक हटाने का विरोध किया, अनुच्छेद-370 हटाने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया। आप हिंदुओं को आतंकवादी कहने वालों के साथ बैठे हो।'' 

PunjabKesariवक्फ कानून में संशोधन करने की कही बात

शाह ने कहा कि महायुति का मतलब विकास और एमवीए का मतलब विनाश है और जनता को तय करना है कि वे विकास करने वालों को सत्ता में लाना चाहते हैं या विनाश करने वालों को। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में वक्फ कानून का भी उल्लेख किया और कहा कि इस देश में लोग इससे परेशान हैं। उन्होंने कर्नाटक में कुछ मंदिर, किसानों की भूमि व लोगों के घरों को कथित तौर पर वक्फ की संपत्ति बताए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम वक्फ कानून में संशोधन का विधेयक लाए हैं लेकिन राहुल बाबा और पवार साहब (शरद पवार) इसका विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी, सुन लो, डंके की चोट पर प्रधानमंत्री मोदी वक्फ कानून में संशोधन करेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News