अमिताभ बच्चन नहीं कर सकते पान मसाला का विज्ञापन!

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 10:00 AM (IST)

पणजी-फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से एनओटीई ने एक विशेष आग्रह की है। दरअसल, राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (NOTE) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है।


PunjabKesari

NOTE के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने बृहस्पतिवार को महानायक को एक पत्र लिखकर कहा कि दिग्गज अभिनेता को ‘सरोगेट’ पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और साथ ही तंबाकू विरोधी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए।
 

डॉ. साल्कर ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वास तंत्र से संबंधित जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News