अब अमिताभ कहेंगे, शौचालय का ''दरवाजा बंद'' करके बैठो भईया!
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 01:54 PM (IST)

मुंबईः केंद्र सरकार स्वच्छ भारत को काफी बढ़ावा दे रही है और पीएम मोदी के इस अभियान के बाद कई शहरों में सुधार देखने को भी मिला है। मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई बड़ी हस्तियां इसके साथ जुड़ी हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय पर भी जोर दिया जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सरकार के इस अभियान का हिस्सा है। बिग बी टीवी विज्ञापनों में पहले खुले में शौच जाने से रोकते थे लेकिन अब वे कहेंगे-"शौच के लिए दरवाजा बंद करके बैठो भैया।"
दरअसल गांवों में शौचालय बनने शुरू हो गए हैं लेकिन अवेयरनेस की कमी की वजह से लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे या करने से झिझक रहे हैं। इसी आधत को बदलने के लिए यह नया स्लोगन शुरू किया गया है। आज शाम को बिग बी इस कैम्पेन को लॉन्च करेंगे। इस प्रोग्राम में नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम देवेन्द्र फडणवीस और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने वाले अलग-अलग राज्यों के लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।