Assembly Elections: 23 जनवरी से उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे अमित शाह-सूत्र

Sunday, Jan 16, 2022 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी 23 जनवरी से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेगी। गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि अमित शाह 23 जनवरी से उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। बता दें कि शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रचार प्रतिबंधों को 22 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया है।

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, “राजनीतिक तल जनसभा, साइकिल रैली, बाइक रैली, पदयात्रा नहीं निकाल सकेंगे। इसके अलावा 5 लोगों के साथ घर-घर प्रचार करने की अनुमति है। हालांकि चुनाव आयोग ने वर्चुअल रैलियां करने की अनुमति दी है।

Yaspal

Advertising