अमित शाह ने बताया, ऐसे मिला एयर स्ट्राइक में 250 आतंकियों के मरने का आंकड़ा

Wednesday, Mar 13, 2019 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत रखने के लिए जरूरी है कि देश में बहुमत की सरकार आए। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्य में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से लेकर एयर स्ट्राइक तक हर मुद्दे पर खुलकर बात की। गठबंधन पर अमित शाह ने कहा कि अगर गठजोड़ करने से ही मजबूती मिलती तो साथ आने वाली पार्टियां कभी नहीं हारती। उन्होंने कहा कि गठबंधन करने वाले खुद ही नर्वस हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कभी भी गठभंधन में दो और दो मिलकर चार नहीं होते हैं। शाह ने कहा कि इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश है, जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा साथ आए थे लेकिन सबसे ज्यादा सीटें मिलीं भाजपा को, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि कोई गठबंधन कभी नहीं हारता। शाह ने कहा कि देश के लिए नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जरूरी है क्योंकि एक प्रधानमंत्री के तौर पर वे एक मजबूत नेता हैं और उनके नेतृत्व में देश टॉप अर्थव्यवस्थाओं में से एक के तौर पर उभरा है।

शाह ने बताया, कैसे मिला 250 आतंकियों के मरने का आंकड़ा
एयर स्ट्राइक से पाक के बालाकोट में 250 आतंकियों के ढेर होने के आंकड़ा आखिर कहां से आए पर शाह ने कहा कि इसको लेकर तमाम स्रोतों के जरिए जाना जा सकता है। कई स्तरों पर इसको लेकर चर्चा हुई है। शाह ने कहा कि मैंने यह आकड़े उस आधार पर बोले जो इन दिनों आम चर्चा बने हुए हैं। शाह ने कहा कि पाकिस्तान एयर स्ट्राइक से वैसे ही नहीं बौखलाया हुआ है। एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को नुकसान हुआ है और विपक्ष सबूत मांग रहा है।

Seema Sharma

Advertising