बारामूला में अजान की आवाज सुनकर अमित शाह ने रोका भाषण, फिर लोगों से इजाजत लेकर किया शुरू

Wednesday, Oct 05, 2022 - 04:53 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक रैली के दौरान पास की मस्जिद में अजान होने पर अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के शौकत अली स्टेडियम में भाषण शुरू करने के पांच मिनट बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने मंच पर खड़े लोगों से पूछा, “क्या मस्जिद में कुछ हो रहा है?” जब मंच पर किसी ने उन्हें बताया कि 'अजान' हो रही है, तो शाह ने अपना भाषण रोक दिया।

इसपर लोगों ने तालियां बजाईं और उनके समर्थन में नारे लगाए। कुछ देर बाद, उन्होंने पूछा कि क्या अजान पूरी हो गई है और वह अपना भाषण शुरू करें ? उन्होंने पूछा, “मैं शुरू करूं या नहीं? जोर से बोलिए, शुरू करूं ?” यह पूछने के बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू कर दिया।

इससे पहले, शाह ने आते ही अपने भाषण की शुरुआत में उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो घंटों से उनका इंतजार कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मंच पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने सभा को संबोधित नहीं किया। 

 

rajesh kumar

Advertising