अमित शाह के बेटे ने 7 लोगों के खिलाफ दायर किया 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

Monday, Oct 09, 2017 - 07:23 PM (IST)

अहमदाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इकलौते पुत्र जय शाह ने उनके बारे में एक न्यूज पोर्टल वेबसाइट पर प्रकाशित समाचार को लेकर आज यहां मेट्रोपोलिटन अदालत में इसकी लेखिका सह पत्रकार रोहिणी सिंह तथा संपादकों समेत सात लोगों के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तिथि तय की है। आरोपियो में पोर्टल के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन, सिदार्थ भाटिया तथा एम के वेणु के नाम भी शामिल हैं। 

रविवार को प्रकाशित उस रिपोर्ट में कथित तौर पर दर्शाया गया था कि जय की एक कंपनी, जो पहले घाटे में चल रही थी, ने वर्ष 2014 में मोदी सरकार बनने तथा शाह के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अपने कारोबार में 16000 गुणा की बढ़ोत्तरी कर ली। जय की अर्जी में कहा गया है कि लेख गलत है और इससे लोगों के मन में यह धारणा बन सकती है कि उन्होंने अपनी व्यवसायिक सफलता के लिए पिता के राजनीतिक पद का गलत इस्तेमाल किया है। उनका कारोबार पूरी तरह सही तरीके से किया गया है और इसके लिए रिण लेने के लिए भी पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है और उनकी पैतृक संपत्ति को गिरवी रखा गया है। इसमें कहा गया कि यह मुकदमा यहां इसलिए दायर किया जा रहा है क्योंकि वह यहां रहते हैं और जिस कंपनी के कारोबार का जिक्र लेख में किया गया है वह अहमदाबाद में ही थी।

Advertising