एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और कांग्रेस ने मनाया मातम: अमित शाह

Thursday, Apr 04, 2019 - 02:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 70 साल तक NC, PDP और कांग्रेस ने जम्मू और लद्दाख क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया और इस क्षेत्र का कभी विकास नहीं होने दिया। शाह उधमपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ.जितेंद्र सिंह के समर्थन में रैली संबोधित कर रहे हैं। जहां उन्होंने कहा ​कि जहां बलिदान मुखर्जी हुए वो कश्मीर हमारा है। 


जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है

  • एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल बन गया। लेकिन 2 जगह मातम भी मनाया जा रहा था। एक तो पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस, NC एवं PDP के दफ्तरों में। 
  • यही जम्मू कश्मीर है जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान देकर जम्मू कश्मीर का भारत के साथ अटूट बंधन से बांधने का काम किया है। 
  • पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी के आंदोलन के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।


इमरजेंसी के हालत पैदा करना चाहती है कांग्रेस 

  • जब केंद्र में UPA की सरकार थी, तो उस समय जम्मू कश्मीर को विकास के लिए मात्र 98 हजार करोड़ रुपया मिलता था। 
  • लेकिन जब केंद्र में मोदी सरकार आई तो हमने 2 लाख 74 हजार 114 करोड़ रूपये की धनराशि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए दी।
  • अभी कांग्रेस प्रेस पर पाबंदिया लगाने का एक और एजेंडा लेकर आई है। 
  • इमरजेंसी के वक़्त अखबारों और दूरदर्शन पर ताले लगाने वाली कांग्रेस फिर से इमरजेंसी के हालत पैदा करना चाहती है। लेकिन मैं आपको विश्वास दिला दूं भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।

vasudha

Advertising