ममता बनर्जी के चोट विवाद पर बोले अमित शाह, उन भाजपा कार्यकर्ताओं का क्या, जिनकी जान चली गई

Tuesday, Mar 16, 2021 - 06:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः ममता बनर्जी के चोटिल पांव को लेकर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह में वाकयुद्ध छिड़ गया। व्हीलचेयर पर बैठीं बनर्जी ने जहां कहा कि जब तक ‘‘उनके हृदय में धड़कन है और कंठ में आवाज है'' वह लड़ेंगी वहीं शाह ने उन्हें ‘‘उनके गुंडों के हाथों मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं की मांओं के दर्द को याद करने को कहा।'' पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दोनों नेताओं के बीच तलवारें खिंच गई हैं।

शाह ने एक चुनावी रैली में कहा कि नंदीग्राम वाले मामले में तृणमूल कांग्रेस ने षड्यंत्र का आरोप लगाया, लेकिन निर्वाचन आयोग की जांच में स्पष्ट हो गया कि वह ‘हमला' नहीं ‘हादसा' था। भाजपा पर बढ़त लेने की कोशिश में बनर्जी ने झालदा में कहा, ‘‘कुछ दिन इंतजार करें, मेरे पांव सही हो जाएंगे। फिर मैं देखूंगी कि आपके पांव बंगाल की धरती पर ठीक से पड़ते हैं या नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मेरे हृदय में धड़कन है और मेरे कंठ में आवाज है मैं भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगी।''

उन्होंने कहा कि ‘‘कोई षड्यंत्र और जख्म'' उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ने से रोक नहीं सकता। वहीं शाह ने बनर्जी की चोट का माखौल उड़ाया। बनर्जी को यह चोट कथित रूप से भाजपा के हमले में लगी है। शाह ने कहा, ‘‘ममता जी के पांव में चोट लगी है। लेकिन निष्कर्ष पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है कि कैसे लगी। जांच जारी है।

तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि यह षड्यंत्र है लेकिल चुनाव आयोग का कहना है कि यह ‘हमला' नहीं ‘हादसा' है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दीदी आपको चोट लगी है, आपको दर्द हो रहा है। बेहतर होता अगर आप भाजपा के उन 130 कार्यकर्ताओं की मांओं का दर्द भी महसूस करती जिनकी हत्या तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने की है।''

Yaspal

Advertising