भारत न पाकिस्तान में खेलने जाएगा और न ही वह यहां आएंगे: अमित शाह

Saturday, Jun 17, 2017 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना जारी रखेगा लेकिन उसके साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि न हम पाकिस्तान खलने जाएंगे और न ही वह भारत में आएंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत-पाकिस्तान के साथ खेलना बंद नहीं कर सकता। लेकिन जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता है तब तक उसके साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी।

यह पहला मौका है जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों को लेकर अमित शाह ने ऐसा बयान दिया है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से क्रिकेट संबंध टूटे हुए हैं। अमित शाह 3 दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि कश्मीर में जिस तरह के हालात चल रहे हैं ऐसे में दोनों देशों के बीच जो मैच हो रहे हैं क्या उनका होना सही है। इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि ये एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा है। आपका क्या मानना है कि भारत कोई चैंपियंस ट्रॉफी ही ना खेले। भारत हर अंतर्राष्ट्रीय लीग से बाहर हो जाए। 

Advertising