''वायु'' तूफान से निपटने के लिए अमित शाह ने की बैठक, सेना को तैनात रहने का दिया निर्देश

Tuesday, Jun 11, 2019 - 06:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात तूफान ‘वायु’ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए संबंधित राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सुनिश्चित करे के लिए संभव उपाय खोजने के निर्देश दिए। भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, थल सेना और वायुसेना की इकाइयां निगरानी के लिए तैनात कर दी गई हैं।

इससे पहले मौसम विभाग ने बताया कि तूफान 11 जून को तड़के दो बजकर 30 मिनट पर अरब सागर के पूर्वी-मध्य हिस्से के ऊपर पहुंच गया। तूफान ‘वायु' अभी लक्षद्वीप से 410 किलोमीटर, मुंबई से 600 किलोमीटर तथा गुजरात से 740 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है।

तूफान के अगले 24 घंटों के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका है। तूफान ‘वायु' के 13 जून की सुबह तक गुजरात के पोरबंदर और महुआ तट तक पहुंचने की आशंका है। ‘वायु' के कारण 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

 

Yaspal

Advertising