कर्नाटक में ‘खरीद-फरोख्त'' के पीछे अमित शाह का हाथ: गुंडू राव

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 06:49 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी की गठबंधन वाली सरकार को लेकर चल रही उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कांग्रेस और जनता दल (एस) के 15 विधायकों के इस्तीफे के पीछे केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का हाथ होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) के विधायकों के इस्तीफे पर बहस में भाग लेते हुए गुंडुराव ने विधायकों के इस्तीफे के पीछे शाह का हाथ होने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा कि शाह यह सब राज्य में संवैधानिक संकट और राष्ट्रपति शासन लगाने की मंशा से कर रहे हैं। भाजपा सदस्य सी टी रवि ने राव के आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से शाह पर सदन में की गई टिप्पणी को कार्यवाही से निकाले जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा,‘ कांग्रेस सदस्य निराधार आरोप लगा रहे हैं।' इस मुद्दे पर गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और विपक्ष के सदस्यों के एक-दूसरे के सामने आने पर अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह सदन की कार्यवाही देखेंगे और शाह के खिलाफ की गई टिप्पणी को कार्यवाही से निकलवा देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News