अमित शाह चुनावी रणनीति को मजबूत करने पहुंचे हैदराबाद

Friday, Jul 13, 2018 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनावों और तेलंगाना विधानसभा चुनाव की रणनीति पर पार्टी नेताओं से चर्चा करने के लिए आज एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि वह आरएसएस के कुछ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई ने बेगमपेट हवाईअड्डा पर शाह का शानदार स्वागत किया। उनका यहां एक भाषण भी होना था लेकिन नहीं हुआ।  

साइना नेहवाल से भी करेंगे मुलाकात 
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के.लक्ष्मण ने बताया था कि शाह चुनावों के लिए एक विस्तृत योजना राज्य इकाई को देंगे और उनका यह दौरा पार्टी का मनोबल बढा़एगा। अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही तेलंगाना विधानसभा चुनाव भी होने है। राज्य में भाजपा का एक लोकसभा सांसद (कुल 17 सीटों में से) और पांच विधायक हैं। लक्ष्मण ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य राज्य में सत्ता में आने के साथ ही लोकसभा सीटों के आंकड़े को भी दहाई में पहुंचाना है। शाह ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान के तहत बैडमिं‍टन स्टार साइना नेहवाल समेत कुछ नामी हस्तियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

vasudha

Advertising