गुजरातः ''ओखी'' ने थामी चुनाव प्रचार की रफ्तार, शाह-वसुंधरा की रैलियां रद्द

Tuesday, Dec 05, 2017 - 11:53 AM (IST)

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए कुछ दिन ही बाकि हैं। ऐसे में राज्य में चुनाव प्रचार भी चरम पर है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज राजुला, माहुवा और शिहोर में रैलियां करने वाले थे लेकिन चक्रवात तूफान 'ओखी' की वजह से उनके कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की रैली भी रद्द कर दी गई है। वसुंधरा की माजूरा, सूरत में रैली होनी थी। उल्लेखनीय है कि गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग होगी, इसके लिए 7 दिसंबर को प्रचार बंद हो जाएगा।

ओखी पिछले कुछ दिनों से दक्षिण भारत में अपना कहर दिखा रहा है। साइक्लोन के अंदर उमड़-घुमड़ रही हवाओं के हिसाब से अब यह इसे अति भीषण साइक्लोन माना जा रहा है, इसमें 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। साइक्लोन सेंटर के मुताबिक, उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों में 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर की सुबह तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चलेंगी। सरकार ने अलर्ट जारी करके लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज गुजरात में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।

Advertising