अमित शाह आज से गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर, फ्लाईओवर का करेंगे उद्घाटन

Wednesday, Jul 03, 2019 - 09:12 AM (IST)

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह यहां एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने गांधीनगर में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभालने के बाद से यह शाह का पहला दौरा होगा। शाह बुधवार को सबसे पहले शाम करीब 4 बजे अहमदाबाद के व्यस्ततम आश्रम रोड पर एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।

बाद में वह लोगों को संबोधित करने के लिए दिनेश हॉल पहुंचेंगे और शहर में नए बने सभागृह तथा शहर के पास ग्रामीण इलाकों में राज्य के राजस्व विभाग के पांच कार्यालयों समेत कुछ अन्य सरकारी परियोजनाओं का ई-उद्घाटन करेंगे। वाघाणी ने बताया कि तीन जुलाई की शाम शाह गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्त्ताओं को यहां के जीएमडीसी हॉल में संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और मंत्री भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। वाघाणी ने बताया कि 4 जुलाई को शाह तड़के जमालपुर इलाके के भगवान जगन्नाथ मंदिर में ‘मंगल आरती' में हिस्सा लेंगे और इसके बाद सुबह वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Seema Sharma

Advertising