अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे का तीसरा दिन, खीर भवानी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Monday, Oct 25, 2021 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री सोमवार को तड़के मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके में चिनार के पेड़ों से घिरे मंदिर परिसर में गए। पारंपरिक कश्मीरी फिरन पहने शाह ने माता रागन्या देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे।

 

शाह शनिवार को जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर पहुंचते ही उन्होंने पुलिस अधिकारी परवेज अहमद के परिवार से मुलाकात की, जो इस साल जून में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे। उसी दिन, बाद में शाह ने यहां राजभवन में हुई एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और घाटी में नवगठित युवा क्लब के सदस्यों के साथ शाम में बातचीत की। रविवार को शाह ने जम्मू का दौरा किया जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

Seema Sharma

Advertising