अमित शाह ने नागपुर में मोहन भागवत से की मुलाकात

Wednesday, Apr 25, 2018 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आरएसएस ) के मुख्यालय में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। शहर के महल क्षेत्र में स्थित आरएसएस मुख्यालय में शाह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे और वहां से शाम चार बजकर 40 मिनट पर निकल गए। उन्होंने यहां भागवत और आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी से भी मुलाकात की। 

उमा भारती भी पहुंची  संघ मुख्यालय
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती भी संघ मुख्यालय पहुंची थी। विश्व हिंदू परिषद ( वीएचपी ) के प्रमुख विष्णु सदाशिव कोकजे ने भी आज आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया। शाह पिछले महीने चार मार्च को भी आरएसएस मुख्यालय आए थे। खबरों के अनुसार पार्टी में महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे राम माधव को कर्नाटक में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने की कमान सौंपी गई है। आरएसएस से भाजपा में आए राम माधव के सियासी कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है उन्हें पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर का प्रभार सौंपा गया है
 

vasudha

Advertising