अमित शाह ने केरल में भाजपा और संघ नेताओं से की मुलाकात

Saturday, Jun 03, 2017 - 02:46 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी पदाधिकारियों और संघ के नेताओं से मुलाकात की। पार्टी अध्यक्ष की इस मुहिम को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले केरल में पार्टी को मजबूत करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। केरल दौरे के दूसरे चरण में यहां पहुंचे शाह ने समाज सुधारक और दलित नेता अय्यनकली की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की। उनका आज सामाजिक नेताओं के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम है।

शाह का 3 दिवसीय दौरा राज्य में दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को लुभाने को लेकर लक्षित है जहां पार्टी अपने पांव जमाने के लिए संघर्ष कर रही है। भाजपा नेता ने कल यहां अल्पसंख्यक समुदाय में पैठ बनाने के उद्देश्य से सायरो-मालाबार चर्च के कार्डिनल जॉर्ज एलेनचैरी समेत चर्च प्रमुखों से मुलाकात की थी। राज्य में इनके 18 से 20 फीसदी वोट हैं। माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर बार-बार किए जा रहे हमलों के संदर्भ में शाह ने कहा कि हिंसक तौर तरीकों से उनकी पार्टी की वृद्धि को रोका नहीं जा सकता। 
 

Advertising