'मिशन कश्मीर' पर रवाना हुए अमित शाह, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर लेंगे जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। वे राज्य में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विशेष रूप से अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। शाह यहां अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे और साथ ही राज्य में चल रहे विकास कार्यों को भी देखेंगे। गृहमंत्री के रूप में शाह का कश्मीर का यह पहला दौरा है। शाह 27 जून तक कश्मीर में रुकेंगे। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर शाह पहले ही सीआरपीएफ के डीजी के साथ बैठक कर चुके हैं। 1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
PunjabKesari

15 अगस्त तक चलेगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर तैनाती बढ़ाने के साथ साथ क्विक रिएक्शन टीम, डॉग स्क्वाड, सीसीटीवी कैमरा और एक जॉइंट कंट्रोल रूम 24 घंटे स्टेशन पर पैनी नज़र रखेगा। माना जा रहा है कि इन्हीं सब इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए अमित शाह कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। यात्रा में जाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में बैंकों से रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था शुरू की गई, रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से ही शुरू हो गई थी।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News