अमित शाह ने एनडीए सहयोगियों को बुलाया रात्रिभोज पर

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 01:38 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल सहयोगी राजनीतिक दलों के नेताओं को मंगलवार को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। इस दौरान 23 मई को मतगणना के बाद की रणनीति के बारे में चर्चा होगी। मतदान बाद के 15 सर्वेक्षणों में से 12 सर्वेक्षणों में राजग को 282 से लेकर 365 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

543 सीटों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को 69 से लेकर 165 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है। मतगणना 23 मई को होगी। संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटक दलों तथा सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक 24 मई को बुलाई है जिसमें चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति के अनुसार उपजे राजनीतिक माहौल पर विचार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News