अमित शाह ने नौ ऑक्सीजन संयंत्रों का किया उद्घाटन, बोले-  पीएम के नेतृत्व में भारत कोरोना के खिलाफ रहा सफल

Thursday, Jun 03, 2021 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में सरकारी अस्पतालों में लगाए गए नौ चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्रों का वीरवार का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। ये ऑक्सीजन संयंत्र गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन द्वारा तिलकवाड़ा, सागबारा, अहमदाबाद (सोला सिविल), दसकरोई, भानवाड़, मेहसाना और पोरबंदर के अस्पतालों में लगाए गए हैं।

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि सारी दुनिया और देश कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष कर रहा है,इसी संघर्ष के समय चक्रवात और कई प्रकार की समस्या भी आई। लेकिन पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सफल रहा है। जब कोरोना की दूसरी लहर आई तब भी हमने इसे कम समय में नियंत्रित कर लिया। 

शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में इन अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराने के लिए एनजीओ को धन्यवाद दिया। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोविड-19 के मरीजों के लिए बहुत मांग रही है।

vasudha

Advertising