ममता बनर्जी पर शाह का एक और हमला, कहा- भतीजा एंड कंपनी खा रही बंगाल के लोगों का पैसा

Tuesday, Mar 23, 2021 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विधानसभा चुनावों को लेकर बंगाल की राजनीति चरम पर है। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भरतीय जनता पार्टी के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प बनता जा रहा है। आज एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह बंगाल की धरती से हुंकार भर रहे हैं। शाह ने बंगाल के गोसाबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गंगासागर के पवित्र तीर्थ की इस भूमि पर आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। कहा जाता है कि- सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार।


अमित शाह का संबोधन इस प्रकार:-

  • आज 23 मार्च यानि शहीद दिवस है। आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी ने हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमकर, अपने प्राणों की आहुति मां भारती को स्वतंत्र करने के लिए दी थी। मैं तीनों हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देता हूं।
  • गोसाबा क्षेत्र में आज भी आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं, भाजपा सरकार बनने के बाद हर घर में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा।
  • अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये गांवों के विकास के लिए दिया जाएगा, जिसका बड़ा फायदा गोसाबा क्षेत्र को होगा।

 

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: शाह

  • अंफान के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी, लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला।
  • भतीजा एंड कंपनी ये पैसा खा गई। भाजपा सरकार आने के बाद एसआईटी बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • जो योजना मोदी जी मछुआरों के कल्याण के लिए यहां भेजते हैं, उसे दीदी आप तक नहीं पहुंचने देती।
  • हमने तय किया है कि 1,500 करोड़ रुपये की योजना जो मोदी जी ने भेजी है, वो भाजपा की सरकार बनने के बाद हम यहां लागू करेंगे।
  • भाजपा ने देश में जहां जो-जो वादा किया, वो वादा पूरा किया है। हर गरीब के घर में शौचालय, बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है।
  •  लेकिन दीदी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए।

 

vasudha

Advertising