शाह का राहुल पर तंज- वह जिस राज्य मे गए, वहां ​चली गई सरकार

Saturday, Nov 17, 2018 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिन जिन राज्यों में गए वहां कांग्रेस की सरकार चली गई।


कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की स्थिति को किया खराब
शाह ने जिला मुख्यालय में मिशन ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में छत्तीसगढ़ की स्थिति को काफी खराब कर दिया था जिसे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इन 15 सालों में प्रदेश की खराब स्थिति को उबारकर यहां काफी विकास कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं। इस दौरान झूठे वादे करते हैं। लोगों को बरगलाने की कोशिश करते हैं।


रमन सरकार के राज में बढ़ा छत्तीसगढ़
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रमन सरकार ने यहां बाईपास, बड़ी रेल लाइन की मांग को पूरा कराया। धमतरी नगर पालिक निगम स्वच्छता के मामले में दूसरे नंबर पर है। अल्यूमीनियम, लोहा जैसे कई खनिज पदार्थों के उत्पादन के कारण ही छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों से आगे बढ़ रहा है। 


शाह ने मनमोहन सिंह पर साधा निशाना 
शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो पड़ोसी पाकिस्तान हमारे देश में जब चाहे आ जाते थे। लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, तब से आतंक को करारा जवाब दिया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से कुछ योजनाओं के नाम का उल्लेख करते हुए क​हा कि महिलाओं को गैस चूल्हा, घर घर शौचालय, गांव में बिजली तथा जरूरतमंद को आवास बनाकर दिया जा रहा है। 

vasudha

Advertising